Bike Gets Fire After Spraying Sanitizer: दुनिया भर मे फैली कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन ही एक मात्र उपाय है। यही कारण है कि लोग अपने आसपास वाली जगहों को सेनिटाइज करने में लगे हुए हैं। लेकिन किसी ने भी इस बात की सलाह नहीं दी है, कि वाहनों को भी सेनिटाइज किया जाए। लेकिन बीमारी का डर लोगों से यह भी करा रहा है, जिसके परिणाम घातक साबित हो रहे हैं।
हाल ही मे इंटरनेट पर एक वीडियो देखी जा रही है, जिसमें बजाज की मोटरसाइकिल आग के चपेट में है। अब इसके पीछे की कहानी बताएं तो एक हाउसिंग सोसाइटी का सुरक्षा गार्डों वहां से निकलने वालो सभी वाहनों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। जिसमें इसने पहले एक स्कूटी पर ऐसा किया और स्कूटी चालक चला गया। इसके बाद वहां सोसाइटी से एक बाइक चालक बाहर निकला और जैसे ही गार्ड ने सेनिटाइज का पाइप से छिड़काव शुरू किया बाइक में तुरंत आग लग गई। जिसे देखते ही चालक बाइक छोड़ भाग गया।
बता दें, इस समय गर्मी अपने पीक पर है, और मोटरसाइकिल पहले से स्टार्ट थी यानी इंजन और एग्जॉस्ट दोनों गर्म थे। जिसके कारण सैनिटाइज़र लगते ही आग की लपटें उठ गई। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले होंडा एक्टिवा का सेनिटाइज किया गया था, जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। क्योंकि स्कूटी का इंजन पूरी तरह से कवर रहता है। इसके विपरीत मोटरसाइकिल का इंजन पूरी तरह से खुला रहता है।
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अल्कोहल आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन ध्यान रहे कि इसका प्रयोग भुल से भी गर्म सतहों पर ना करें। फिलहाल तो यह घटना सिर्फ मोटरसाइकिल में आग लगने से समाप्त हो गई, लेकिन ऐसी घटनाएं गंभीर चोटों का कारण भी बन सकती हैं।