देश में यूथ की संख्या सबसे ज्यादा है ये सभी ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के पास नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते। क्योंकि इनकी कीमत सामान्य बाइक्स के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। लेकिन फिर भी अगर आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने चाहते है तो आपको droom वेबसाइट पर TVS, Yamaha और KTM जैसी कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक अच्छी कीमत पर मिल जाएगी। आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में….
इस वेबसाइट पर मौजूद हैं ये बाइक्स – यूज्ड बाइक्स की वेबसाइट Droom पर हाल ही में TVS Apache RR310, KTM Duke 125cc और Yamaha YZF-R15 V3 स्पोर्ट्स बाइक अपडेट हुई हैं। इन बाइक्स को आप EMI के ऑप्शन पर खरीद सकते है और इन सभी बाइक्स पर आपको 6 महीने की वारंटी मिलेगी। आइए जानते हैं इन सभी बाइक्स की डिटेल्स।
TVS Apache RR310 – वेबसाइट पर अपडेट टीवीएस की ये बाइक 2020 का मॉडल है और इसकी कीमत 1 लाख 96 हजार रुपये है। वहीं ये बाइक केवल 3800 किमी ही चली है अगर इसे खरीदते है तो आप इसके सेकेंड ओनर होंगे। साथ ही इस बाइक को 5,716 रुपये की EMI पर आसानी से खरीदा जा सकता है।
KTM Duke 125cc – केटीएम की ये बाइक 2020 का मॉडल है और ये बाइक केवल 2340 किमी ही चली है। केटीएम की इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकेंड ओनर होंगे। वहीं कीमत की बात करें तो इसे 1 लाख 36 हजार 589 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 3,983 रुपये महीने की EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं।
Yamaha YZF-R15 V3 – यामाहा की ये बाइक भी 2020 का मॉडल है ये बाइक केवल 1013 किमी ही चली है। अगर इसे खीदते हैं तो आप इसके सेकेंड ओनर होंगे। वहीं इस बाइक की कीमत 1 लाख 34 हजार रुपये है। जिसे आप 3,908 रुपये की EMI के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
