Vehicle Used in Sooryavanshi Movie: बॉलीवुड की फिल्मों में एक्शन दृश्यों को बेहतर बनाने के लिए फिल्म निर्माता एक से बढ़कर एक नए तरीके निकालते रहते हैं। बीते दिनों रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म Sooryavanshi का ट्रेलर रीलिज हुआ। इस ट्रेलर के रीलिज होते ही फिल्म से जुड़ी कई बातें सामने आ चुकी हैं। मार धाड़ और एक्शन से पैक्ड इस फिल्म में अजय देवगन अपने खास सिंघम स्टाइल में चलती गाड़ी से उतरते हुए नजर आते हैं। इस दृश्य में उन्होनें Mahindra की दमदार बख्तरबंद एसयूवी Marksman से एंट्री की है, तो आइये जानते हैं क्या खास इस एसयूवी में –
दरअसल, Mahindra Marksman एक ऑर्म व्हीकल है और इसका प्रयोग पुलिस बल और सेना द्वारा किया जाता है। ये एसयूवी सामान्य नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं है। ये एसयूवी मुख्य रूप से कंपनी की मशहूर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो पर ही बेस्ड है। या फिर ये कहे कि ये उसी का मॉडिफाइड वर्जन है। इस एसयूवी की बॉडी इतनी मजबूत है कि ये ऑटोमेटिक हथियारों, गोली यहां तक की ग्रेनेड के हमले को भी झेल सकती है।
हथियारों से लैस SUV: इस व्हीकल का प्रयोग पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस और सेना द्वारा भी किया जाता है। इसे लाइट बुलेटप्रूफ व्हीकल के तौर पर महिंद्रा के डिफेंस डिविजन ने तैयार किया है। ऑर्म्ड लेवल BS6 वाली Mahindra Marksman न केवल हमलों से बचाव करती है बल्कि ये पूरी तरह से हथियारों से लैस है। इसमें कपोला मशीन गन दिए गए हैं, जो कि 270 डिग्री तक घूम कर वार कर सकती है।
हाल ही में इस एसयूवी को दिल्ली के इंदिरा गांधरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंपा गया है। इस एसयूवी को भीतर से दो हिस्सों में बांटा गया है। आगे वाले केबिन में चालक और सहचालक को बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं इसके पिछले हिस्से में दोनों साइड पर सीट लगाए गए है। जिस पर जवान आसानी से बैठ सकते हैं। इसके अलावा इसमें बैलिस्टिक स्टील इंटीरियर फ़्रेम लगाया गया है जो कि विंडो आदि की सुरक्षा को और भी पुख्ता करता है।
किसी भी धमाके को झेलने में सक्षम: Mahindra Marksman में फ्लोर ब्लास्ट प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यदि जमीन के नीचे से इस एसयूवी पर धमाका किया जाता है तो उस स्थिति में भी ये एसयूवी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। ये एसयूवी दो डीएम -51 जर्मन ऑर्डनेंस हैंड ग्रेनेड या उनके समकक्ष धमाकों को भी आसानी से झेल सकता है। इसके पिछले हिस्से के दरवाजे को बख्तरबंद स्वींग डोर्स से लैस किया गया है। इसमें गनपोर्ट और व्यू ग्लॅास भी दिया गया है।
इंजन क्षमता: जैसा कि हमने आपको बताया कि ये Mahindra Scorpio का ही मॉडिफाइड वर्जन है तो इसका इंजन भी उससे काफी मेल खाता है। इस एसयूवी में कंपनी ने दो अलग अलग इंजन विकल्प दिए हैं। एक में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का m-hawk CRDe इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 120 bhp की पॉवर और 280 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 2.6 लीटर की क्षमता का DI इंजन प्रयोग किया है। जो कि 115 bhp का पावर और 228 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।