Skoda Auto India भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रहा है, जिसके कॉन्सेप्ट वर्जन को 2020 ऑटो एक्सपो में 5 फरवरी को पेश किया जाएगा। इससे पहले भी स्कोडा ने आधिकारिक तौर पर इस कार का स्केच जारी किया है। फिलहाल के लिए इस कार को कोडनेम Skoda Vision IN रखा गया है।
Skoda Vision IN कॉन्सेप्ट मिड-साइज एसयूवी कॉन्सेप्ट है जिसकी लंबाई 4.26 मीटर है,हालांकि इस कार का प्रोडक्शन 2020-21 में शुरू किया जाएगा। इस कार को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने पहले ही पुष्टि की दी थी कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2021 की दूसरी तिमाही में भारत बिक्री के तौर पर पेश किया जाएगा।
Skoda Vision IN कॉन्सेप्ट में बटरफ्लाई आकार वाले स्लैट्स स्कोडा ग्रिल के साथ एक चौड़ा बोनट देखने का मिलेगा। जारी किए स्केच से 3 डी प्रभाव से रियर में रूफरेल्स के साथ रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स,और रियर बम्पर पर एल्यूमीनियम का काम दिखाई देती है। इसके अलवा इस SUV के टेलगेट पर रिफ्लेक्टर्स के साथ हॉरिजॉन्टल लाइट स्ट्रिप्स और बोल्ड स्कोडा की बैजिंग मिलेगी।
स्कोडा की यह नई एसयूवी MQB A0 प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी, जिसका प्रयोग कंपनी ग्लोबल मार्केट में किया करती है। Vision IN कंपनी की इस प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाने वाला पहली कार होगी। स्कोडा इंडिया की इस एसयूवी के इंजन विकल्पो के बारे में काई जानकारी समाने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस मॉडल को मैनुअल और ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में एक पेट्रोल इंजन मिलेगा। बता दें, 2020 में स्कोडा भारत में अपने 5 नए लॉन्च करेगी।