Skoda ने भारत में मौजूद अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कोडा कुशाक का एनिवर्सरी एडिशन मार्केट में उतार दिया है जिसे कंपनी ने Skoda Kushaq Anniversary Edition नाम दिया है। स्कोडा ने इस एनिवर्सरी एडिशन को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
Skoda Kushaq Anniversary Edition Launch के बारे में जानने के बाद आप जान लीजिए इस नए एडिशन के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Skoda Kushaq Anniversary Edition Price
स्कोडा ने इस एनिवर्सरी एडिशन एडिशन को 15.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो इस एडिशन के टॉप वेरिएंट में जाने पर 19.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Skoda Kushaq Anniversary Edition Engine and Transmission
इस एसयूवी में दिए गए इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसे दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। पहला इंजन 3 सिलेंडर वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई इंजन लगाया गया है। यह इंजन 115 एचपी की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इंजन चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 150 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा।
Skoda Kushaq Anniversary Edition Design
स्कोडा कुशाक एनिवर्सरी एडिशन में कंपन ने कुछ अपडेट किए हैं जिसमें सी पिलर पर एनिवर्सरी एडिशन डेकल दिया गया है। इसके अलावा साइड क्लैड्डिंग पर सिल्वर इन्सर्ट्स, डोर एज गार्ड, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, नए LED हेडलैंप्स और नए स्प्लिट टेल लैंप्स को दिया गया है।
Skoda Kushaq Anniversary Edition Features
स्कोडा कुशाक एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी ने मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स को ही दिया है। जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट ट्रंक ओपनर, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Skoda Kushaq Anniversary Edition Safety Features
स्कोडा कुशाक के इस एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी ने 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।