टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की डिमांड भी अब पेट्रोल वाले बाइक और स्कूटर की तरह बढ़ती जा रही है जिसमें हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्कूटर मिल जाता है।

बाजार में मौजूद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के बारे में जो अपने स्टाइल और रेंज के लिए पसंद किया जाता है।

सिंपल वन की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है जिसे आप यहां बताए गए डाउन पेमेंट प्लान के जरिए 11,000 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए कंपनी से जुड़ा बैंक 98,999 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 11,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 3,550 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

सिंपल वन स्कूटर पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि बैंक की तरफ से 3 साल रखी गई है और इस लोन की राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

इस डाउन पेमेंट प्लान को जानने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो अब जान लीजिए इसे फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रेंज से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंमात्र 20 से 38 हजार में खरीद सकते हैं Suzuki Access 125, 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा मनी बैक गारंटी प्लान)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 4.8 किलोवाट क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया है जिसके साथ 4500 वाट पावर वाली मोटर दी गई है। स्कूटर की बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये महज 1 घंटा 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंCheapest Mileage Bikes India: सबसे कम कीमत में दमदार माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक, पढ़ें डिटेल)

ड्राइविंग रेंज को लेकर सिंपल एनर्जी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 236 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्पीड को लेकर कंपनी का एक दावा और है कि ये स्कूटर महज 2.8 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 30 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, जियो फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, रिपोर्ट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए हैं।

January Best Selling Bikes । Hero Splendor । Honda CB Shine । Hero HF Deluxe