SHEMA Electric ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे EV India Expo 2022 में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Eagle Plus, Griffon and Tough Plus को पेश किया है। कंपनी के मुताबिक ये तीनों हाई स्पीड स्कूटर हैं।
कंपनी ने इस ईवी इंडिया एक्सपो में इन तीनों स्कूटर को अनवील किया है जिन्हें अक्टूबर 2022 में दिवाली के मौके पर भारतीय घरेलू बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, ये तीनों स्कूटर पूरी तरह से स्वदेशी हैं यानी की इनके डिजाइन और निर्माण की पूरी प्रक्रिया को भारत में ही पूरा किया गया है।
शेमा इलेक्ट्रिक ने अलग अलग जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए इन तीनों स्कूटर को डिजाइन किया है जो जिनमें हाई स्पीड के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है। अब जान लीजिए इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
SHEMA Eagle Plus Electric Scooter
शेमा ईगल प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 1200W वाली मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी के मुताबिक ये बैटरी 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 120 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
SHEMA Griffon Electric Scooter
शेमा ग्रिफॉन दूसरा हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये 130 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर में 4.1 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है और इसके साथ बीएलडीसी तकनीक वाली 1500 वाट की मोटर को जोड़ा गया है। नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
SHEMA Tough Plus Electric Scooter
शेमा इलेक्ट्रिक का तीसरा हाई स्पीड ई स्कूटर टफ पल्स है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 130 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
शेमा टफ प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kWh वाली एलएफपी बैटरी पैक को लगाया गया है। इसके साथ 1500W की बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 4 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है।