Shahrukh Khan’s Favourite Car: बॉलीवुड के सितारें हमेशा से अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारों के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को भी कई बार एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों के साथ देखा गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शाहरुख खान की पसंदीदा कार कौन सी है? यदि आप नहीं जानते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं। दरअसल, बादशाह खान को लग्जरी और महंगी कारें नहीं बल्कि Hyundai की Santro से खासा लगाव है।

ये बाद शाहरुख खान ने खुद ऑटो एक्सपो के दौरान मीडिया से कही थी। ये हम सभी जानते हैं कि, शाहरुख खान Hyundai के ब्रांड एंबेसडर है और कंपनी के हर वाहन के लांच के मौके पर मौजूद रहते हैं। इस बार के ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने अपनी नई Hyundai Creta को दुनिया के सामने पेश किया था। इस मौके पर भी शाहरूख खान मौजूद थें, और अपने खास स्टाइल में उन्होनें इस SUV को देश के सामने पेश किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि, वो Hyundai से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उनका इस कंपनी से खास कनेक्शन बन चुका है। यहां तक की कंपनी की छोटी हैचबैक कार Hyundai Santro से उनका खास लगाव भी है। बता दें कि, वो तकरीबन 22 सालों से कंपनी से जुड़े हैं और जब Hyundai ने पहली बार भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार Santro को पेश किया था तब से वो इस कार के विज्ञापनों में देखे जाते रहे हैं।

शाहरुख से जब पूछा गया कि उन्हें कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद है, तो उन्होनें कहा कि, सामान्य तौर पर वो ऐसी कारों को पसंद करते हैं जिनमें ढ़ेर सारे फीचर्स न हों। उन्हें ऐसी कारें पसंद हैं जो सामान्य जरूरतों को पूरा करती हों और ड्राइविंग को आरामदायक बनाएं। इसके अलावा उन्होनें Hyundai की फेवरेट कार में से Creta और Santro का नाम लिया। शाहरुख ने बताया कि वो लंबे समय से Santro से कनेक्टेड हैं और इस कार से उनका भावनात्मक लगाव भी है।

Hyundai जल्द ही बाजार में अपनी नई Creta को लांच करने जा रही है। इस कार को कंपनी आगामी 17 मार्च को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर सकती है। इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें कंपनी Kia Seltos के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी के कुछ डिलरशिप पर इस SUV की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।