बॉलीवुड स्टार की गाड़ियों का जब भी जिक्र होता है, तो उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार देखने को मिलती है। ना सिर्फ इनकी गाड़ियां बल्कि इनकी वैनिटी वैन भी चर्चाओं में रहती हैं। बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan गाड़ियों के शौकिन हैं उनके बेड़े में Rolls Royce Phantom, Bugatti Veyron, Audi A6 और 2015 में लॉन्च हुआ क्रेटा का सबसे पहला मॅाडल भी है। गाड़ियों के प्रति उनका लगाव देखें नहीं बनता है।
फिलहाल आपको बता दें, कि किंग खान के पास ना सिर्फ गाड़ी बल्कि एक लग्जरी वैनिटी वैन भी है। जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है। इसे किंग खान ने कस्टमाइज कराया है, जो कि Volvo BR9 का मॉडल है। बता दें, इस वैन को Dilip Chhabria ने तैयार किया है। Chhabria एक भारतीय कार डिजाइनर है जो स्टार्स की गाड़ियों को कस्टमाइज करने के लिए जाने जाते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की वैनिटी वैन जितनी तस्वीरों में देखने में लगती है वास्तव में यह उससे भी बड़ी है। इस कार को एक बार पार्क करने के बाद आगे की तरफ बढ़ाया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि किंग खान के अंदर होने पर ज्यादा जगह हो सके। इस वैन का फर्श पूरी तरह से कांच से बना है और बैकलिट भी है। वैन के हर पहलू को एक iPad द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें एक पैंट्री सेक्शन, एक वार्डरोब सेक्शन, एक विशेष मेकअप कुर्सी और एक अलग टॉयलेट क्यूबिकल है। वैनिटी वैन में एक इनबिल्ट शॉवर, बड़ी फ्लैट्सस्क्रीन टीवी भी दिया गया है।
यह वैन देखने में इतनी बड़ी है कि इसे अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक 1BHK तक बता दिया था। वैन में एक इलेक्ट्रिक कुर्सी का भी इस्तेमाल किया गया है, जो एक बटन को पुश करने पर आपको वैन की यात्रा करा सकती है। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक अंग्रेजी वेबसइट को 2014 जीक्यू कवर शूट के दौरान दी थी। बता दें, SRK एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता नहीं है, जो DC कस्टमाइज वैनिटी वैन के मालिक हैं। इनके अलाव भाईजान सलमान खान के पास भी ऐसी ही शानदार वैनिटी वैन है।