देश में फैली कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लगभग सभी उद्योग धंधों को बुरी तरह प्रभावित किया है जिसमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
अगर आपके पास बाइक है और उसकी सर्विस करवानी है लेकिन लॉकडाउन में बंद सर्विस सेंटर के चलते सर्विस नहीं हो पा रही तो हम आपको बताने जा रहे हैं घर बैठे बाइक सर्विस करने का आसान तरीका जिसमें ना आपको मैकेनिक की जरूरत पड़ेगी ना घर से बाहर जाने की।
तो आइए देर न करते हुए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिससे आत्मनिर्भर बनकर अपनी बाइक को खुद सर्विस कर सकेंगे और इन टिप्स को फॉलो करने में आपको कोई एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी है।
नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर अपनी बाइक की सर्विस करें।
1. एयर फिल्टर: आपकी बाइक की माइलेज से जुड़ा सबसे जरूरी पार्ट होता है एयर फिल्टर जो बाहर की गंदी हवा को फिल्टर करके इंजन तक पहुंचाता है। लेकिन इसमें कचरा फंसा हो तो बाइक की माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।
इसको साफ करने के लिए आपको बाइक के सेंटर में सीट के नीचे लगे हुए एयर फिल्टर को नॉर्मल पेचकस से खोल कर उसको बाहर निकालना है और उसके बाद फिल्टर बॉक्स को पेट्रोल से अच्छी तरह साफ करना है। साफ होने के बाद उस फिल्टर को ठीक उसी जगह पर फिट कर दें।
2. इंजन ऑयल: किसी भी बाइक का सबसे जरूरी हिस्सा होता है उसका इंजन और इंजन का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है उसका इंजन ऑयल। और इस इंजन ऑयल को समय पर बदला जाना बहुत जरूरी होता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इंजन ऑयल चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बाइक को कम से कम 5 मिनट के लिए चालू करके छोड़ देना होगा ताकि इंजन मैं मौजूद तेल गर्म हो जाए और आसानी से निकल जाए। इसके बाद बाइक के इंजन के नीचे लगा हुआ कैप हटाकर किसी बर्तन में इंजन ऑयल निकाल लें और सारा तेल निकल जाने के बाद कैप लगाकर नया इंजन ऑयल डाल दें।
2. चेन सेट की सफाई: अगर आपकी बाइक नॉर्मल से ज्यादा आवाज कर रही है तो उसकी चैन सेट ढीली हो सकती है। जिसके लिए आपको चेन सेट की सफाई करनी होगी। लेकिन उससे पहले आपको किसी मैकेनिक से उसको टाइट करवाना होगा। उसके बाद आप घर में ही उसको साफ कर सकते हैं।
चेन सेट साफ करने के लिए आपको बाइक के चेन सेट का कवर हटाकर उसको उसे साफ एक ब्रश की सहायता से पेट्रोल लगाकर साफ करना होगा साफ होने के बाद उसमें आपको ग्रीस लगाना होगा। जिसके बाद चेन से आने वाली आवाज बंद हो जाएगी।
तो इन तीन आसान तरीकों से आप घर बैठे अपनी बाइक की सर्विस कर सकेंगे जिसके लिए न आपको मैकेनिक पर पैसे खर्च करने की जरूरत है न लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने की।