देश के टू व्हीलर सेक्टर में तमाम सेगमेंट की बाइक मौजूद हैं जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड रहती है माइलेज बाइक्स की लेकिन इसके बाद जिस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिक्री होती है वो है स्पोर्ट्स सेगमेंट।
रफ्तार और रोमांच के शौकीन युवाओं के बीच इन स्पोर्ट्स बाइक का खासा क्रेज है जिसके चलते भारत में आपको महंगी से महंगी स्पोर्ट्स बाइक आराम से मिल सकती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी बाइक के बारे में जो एक लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक है जो 2 लाख से कम बजट में आती है।
हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ आर15 बाइक की जो कंपनी की थर्ड जनरेशन बाइक है। इस बाइक में 4 सिलेंडर वाला 154.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो 19.30 पीएस की पावर और 15 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में मिलती है आपको 136 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये स्पोर्ट्स बाइक 45 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.52 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.54 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन ओन रोड में इस बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आप भी हैं इस स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन और इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको खर्च करने होंगे 1.80 लाख नहीं बल्कि सिर्फ 97 हजार रुपये।
ये ऑफर आया है सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जिसने अपनी साइट के बाइक सेगमेंट में इस स्पोर्ट्स बाइक को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 97000 रुपये।
इस यामाहा एफजेड आर15 का मेकिंग ईयर 2018 है जो अब तक 11,809 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और ये बाइक उत्तर प्रदेश के UP14 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कंपनी इस बाइक पर पूरे 1 साल की गारंटी दे रही है जिसके साथ आपको मिलेगी पूरे 7 दिनों की मनी बैक गारंटी। इस गारंटी के मुताबिक ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर कंपनी में वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपका पूरा पैसा रिटर्न कर देगी।