Second Hand Bikes in Cheapest Price: भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से सबसे ज्यादा रही है। लेकिन हाल ही में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने बाइक्स को नए इंजन मानक के अनुसार अपडेट किया है, जिसके बाद वाहनों की कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में यदि आप कम कीमत में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Droom नाम के शॉपिंग कमर्शियल वेबसाइट से यूज्ड और सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं। इस समय कंपनी की वेबसाइट पर बेहद ही कम कीमत में Hero Splendor और Passion जैसी बाइक्स बिक रही हैं। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में –
Bajaj CT 100: बजाज ऑटो की सबसे सस्ती बाइक सीटी 100 अपने खास लुक के साथ बेहतरीन माइलेज के लिए सेग्मेंट में सबसे ज्यादा मशहूर है। इसका एक मॉडल भी Droom वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2015 का मॉडल है और अब तक 42,852 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, इसकी कीमत महज 17,500 रुपये तय की गई है।
Hero Splendor Plus: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor Plus भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2006 का मॉडल है और अब तक यह बाइक 25,000 किलोमीटर तक का सफर कर चुकी है। इस बाइक को इसके तीसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 14,000 रुपये तय की गई है।
Hero Passion Pro: हीरो की एक और बेहतरीन कम्यूटर बाइक पैसन प्रो भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2011 का मॉडल है और अब तक यह बाइक 29,454 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत महज 11,500 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं, वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहनों को खरीदने से पहले उनके दस्तावेज और कंडीशन के बारे में पूरी जांच करना बेहद ही जरूरी होता है।