Second Hand Cheapest Bikes: युवाओं के बीच स्पोर्ट बाइक्स का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने बाइक्स को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट किया है, जिससे बाइक्स की कीमत में 8 से 10 हजार रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है। कुछ स्पोर्ट बाइक्स की कीमत तो 1 लाख रुपये तक पहुंच गई है। ऐसे में आप शॉपिंग कमर्शियल वेबसाइट Droom के माध्यम से बेहद ही कम कीमत में यूज्ड सेकेंड हैंड स्पोर्ट बाइक्स खरीद सकते हैं। इस समय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Bajaj Pulsar और TVS Apache जैसी स्पेार्ट बाइक्स एक स्मार्टफोन के दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में –
TVS Apache RTR: टीवीएस मोटर्स की शानदार स्पोर्ट बाइक अपाचे आरटीआर 160 इस वेसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2007 का मॉडल है और अब तक 30,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। 160 सीसी की इंजन क्षमता वाली इस बाइक की कीमत महज 15,500 रुपये तय की गई है।
Yamaha Fazer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामहा की शानदार स्पोर्ट बाइक फेजर भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2010 का मॉडल है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। यह बाइक 52,770 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक की कीमत महज 14,000 रुपये तय की गई है।
Bajaj Pulsar 150: देश की मशहूर स्पोर्ट बाइक बजाज पल्सर भी इस वेबसाइट पर बिक रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2013 का मॉडल है और अब तक यह बाइक 25,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक को इसके चौथे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस बाइक की कीमत महज 13,000 रुपये तय की गई है।
नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी तस्दीक करना बेहद ही जरूरी होता है। बिना वाहन मालिक से मिले और बाइक के बारे में पूरी जांच किए किसी भी तरह के ऑनलाइन पैसों का लेनदेन न करें।