टू व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें बजाज से लेकर टीवीएस और होंडा से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक की बाइक शामिल है।

इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों में आज हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वो टीवीएस स्पोर्ट है जो अपनी कम कीमत और लंबी माइलेज के लिए पसंद की जाती है।

टीवीएस स्पोर्ट को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 59,130 रुपये से लेकर 65,325 रुपये तक चुकाने होंगे लेकिन यहां बताए गए ऑफर्स के जरिए आप इस बाइक को 15 से 20 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।

टीवीएस स्पोर्ट पर आज आए ऑफर ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर खरीदने और बेचने वाली अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल बता रहे हैं।

टीवीएस स्पोर्ट पर आज का पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर मिला है जहां इस बाइक का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत 16,000 रुपये तय की गई है जिसके साथ कोई ऑफर नहीं है।

दूसरा ऑफर BIKEDEKHO वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 20,000 रुपये तय की गई है लेकिन इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

(ये भी पढ़ें- आधी कीमत में पूरे साल की वारंटी के साथ घर ले जाएं Bajaj CT100, मिलेगी 89 kmpl की धांसू माइलेज)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/second-hand-bajaj-ct-100-in-23-thousand-with-1-year-warranty-and-7-days-money-back-guarantee-plan/2009456/

टीवीएस स्पोर्ट पर तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 20 हजार रुपये रखी गई है और इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

(ये भी पढ़ेंABS वाली ये टॉप 3 बाइक देती हैं कम कीमत में जबरदस्त स्टाइल के साथ 84 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें डिटेल)

यहां बताए गए ऑफर्स को पढ़ने के बाद अगर आप इन तीनों में से किसी भी टीवीएस स्पोर्ट को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस बाइक के इंजन से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।

बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस स्पोर्ट बाइक 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।