वैसे तो टीवीएस की पॉप्युलर बाइक अपाचे (TVS Apache) की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन आप 25 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डील की डिटेल
दरअसल, डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम पर 23 हजार रुपये में सेकेंड हैंड TVS Apache बाइक खरीद सकते हैं। ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2011 मॉडल TVS Apache RTR 180cc बाइक दिल्ली में बिक रही है। इस पेट्रोल बाइक को पहले ओनर द्वारा बेच सकते हैं। ये बाइक 24,500 किलोमीटर चल चुकी है।
बाइक के माइलेज की बात करें तो 45 Kmpl, इंजन 179 cc, मैक्स पावर 17.2 bhp और व्हील साइज 17 इंच है। बाइक में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Electronic Stability Control, Traction Control, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। इस बाइक के लिए टोकन अमाउंट की बात करें तो 863 रुपये है। हालांकि, ये अमाउंट रिफंडेबल होगा।
TVS ने उतारा एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड एडिशन: टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने मार्वल के एवेंजर्स से प्रेरित एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉयड संस्करण स्कूटर को नेपाल में पेश किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नेपाल में इस संस्करण को पेश करने के लिये डिज्नी इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार से गठजोड़ किया है।
सुपरसक्वॉयड संस्करण में तीन नयी पेशकश ‘इंविसिबल रेड, स्टील्थ ब्लैक और कॉम्बैट ब्लू’ होगी, जो क्रमशः आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित हैं।