गणतंत्र दिवस के मौके पर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नयी एसयूवी सफारी को अनवील कर दिया है। इसका प्रॉडक्शन कंपनी के पुणे प्लांट में हो रहा है।

हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी इस एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच इसकी कीमत हो सकती है। नई टाटा सफारी पुरानी से बिल्कुल अलग है। आज हम एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे, जिसमें आप 2 लाख रुपये की रेंज में पुरानी टाटा सफारी खरीद सकते हैं।

दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम पर आप 2 लाख रुपये के रेंज में भी टाटा सफारी (Tata Safari 4X4 EX DICOR 2.2 VTT 2007) खरीद सकते हैं। करीब 85 हजार किलोमीटर चल चुकी टाटा सफारी सेकेंड ओनर द्वारा बेची जा रही है। 7 सीटर इस कार के मालिक नागुपर में हैं। इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको एक टोकन अमाउंट जमा करना होगा, जो रिफंडेबल है।

नयी SUV सफारी की बिक्री फरवरी के अंत तक : नयी SUV सफारी की बुकिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। नयी सफारी उस डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है, जिसका इस्तेमाल लैंड रोवर में किया जाता है।

कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक स्वरूप प्रदान करने या ऑल-व्हील ड्राइव संस्करण में उतारने की सहूलियत देता है। कंपनी की एक अन्य SUV हैरियर भी इसी डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस मॉडल के लिये बुकिंग चार फरवरी से शुरू होगी। इसकी बिक्री फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।