कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड मिड साइज की एसयूवी की है जो मिड रेंज में आती हैं इस मिड साइज एसयूवी में आज हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सन के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है।

टाटा नेक्सन को शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.73 लाख रुपये हो जाती है लेकिन आप इस एसयूवी को यहां बताए जा रहे ऑफर्स के जरिए 5 से 6 लाख रुपये के बजट में घर ले जा सकते हैं।

CARANDBIKE वेबसाइट पर टाटा नेक्सन का 2017 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 6.26 लाख रुपये तय की गई है और इस कार के साथ फाइनेंस ऑफर भी दिया जा रहा है।

DROOM वेबसाइट पर टाटा नेक्सन का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 5,32,688 रुपये तय की गई है और इसके साथ फाइनेंस स्कीम दी जा रही है।

ZIGWHEELS वेबसाइट पर इस टाटा नेक्सन का 2017 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 5.75 हजार रुपये तय की गई है लेकिन इसके साथ कोई फाइनेंस ऑफर नहीं दिया जा रहा।

टाटा नेक्सन पर मिलने वाले इन ऑफर्स को पढ़ने के बाद अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इसकी पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंमात्र 6 लाख के बजट में यहां मिल रही है Mahindra Thar, साथ मिलेगा फाइनेंस प्लान, पढ़ें पूरी डिटेल)

टाटा नेक्सन के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1499 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंRenault दे रही है अपनी इस हैचबैक पर 80 हजार तक का डिस्काउंट, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम, पढ़ें डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसकी फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टाटा नेक्सन एसयूवी 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।