देश के टू-व्हीलर सेक्टर में जिन बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो हैं कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली बजट बाइक, लेकिन इसके बाद जिस सेगमेंट की डिमांड रहती है वो है स्पोर्ट्स सेगमेंट जिसमें आज एक बड़ी रेंज हमारे सामने मौजूद है।
देश में बजाज, टीवीएस होंडा और सुजुकी जैसी कंपनियां इन स्पोर्ट्स बाइक को बनाती हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं सुजुकी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक जिक्सर एसएफ के बारे में। जिसने अपनी कीमत और फीचर्स के चलते देश के युवाओं के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।
सुजुकी ने अपनी इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक में 154.9 सीसी का इंजन दिया है जो 14.8 पीएस की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक लगाई गई है। जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।
सुजुकी जिक्सर की माइलेज की बात करें तो ये 48.54 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 86,782 रुपये है जो टॉप मॉडल में 1,01,354 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसको आधी से कम कीमत में खरीदने की पूरी जानकारी। दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर टू-व्हीलर सेगमेंट में इस बाइक को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 26 हजार रुपये।
(ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मेकिंग ईयर 2015 है। ये बाइक अब तक कुल 31,913 किलोमीटर चल चुकी है। इस जिक्सर की ओनरशिप फर्स्ट है। ये दिल्ली के DL08 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस बाइक को खरीदने पर कंपनी इस बाइक पर पूरे 12 महीने का वारंटी दे रही है। ये वारंटी इस बाइक के सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके अलावा इस बाइक पर आपको मिलेगी 7 दिन की मनी बैक गांरटी।
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक अगर ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर आपको ये पसंद नहीं आती है तो आप इस बाइक को कंपनी में वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के आपका पूरा पैसा वापस करेगी।