सनरूफ एक प्रीमियम फीचर है जिसकी डिमांड हाल के वर्षों में देश के ऑटो सेक्टर में तेजी से बढ़ी है। लोगों की इस मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई कारों में सनरूफ को देना शुरू कर दिया है।

लेकिन अक्सर सनरूफ वाली कारों की कीमत ज्यादा होने के चलते लोग इन कारों को खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं। इसलिए ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आपको आज उन ऑफर्स की डिटेल बताने जा रहे हैं जिसमें आप मात्र 3 लाख के बजट में सनरूफ वाली एक प्रीमियम कार खरीद सकेंगे।

यहां हम बात कर रहे हैं स्कोडा सुपर्ब के बारे में जिसे शोरूम से खरीदने पर आपको 38 लाख रुपये खर्च करने होंगे। मगर यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस कार ऑल्टो 800 से भी कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

स्कोडा सुपर्ब सनरूफ वाली एक प्रीमियम कार है जिस पर मिलने वाले ऑफर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से मिले हैं जिसमें हम आपको चुनिंदा ऑफर्स की डिटेल बताएंगे।

पहला ऑफर DROOM वेबसाइट पर दिया गया है और यहां इस स्कोडा सुपर्ब का 2010 पेट्रोल वेरिएंट लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 2,25,000 रुपये तय की गई है। इस कार को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस स्कोडा सुपर्ब का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए यहां 2,75,000 रुपये कीमत तय की गई है। इस कार को खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

तीसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट से आया है जहां इस कार का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए यहां 2.5 लाख रुपये कीमत तय की गई है। इस कार को खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा कोई ऑफर नहीं दिया जाएगा। यहां बताए गए ऑफर्स कि डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।

आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले उसकी कंडीशन, उसके पेपर और दूसरी जरूरी जानकारी जरूर लें, वरना आपको कार खरीदने के बाद आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।