फॉक्सवैगन ग्रुप की कार कंपनी Skoda ने भारत में नए कार की लॉन्चिंग की है। मिडियम साइज की ये SUV कार कुशाक है। दिल्ली में इस कार की शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये के बीच है।
अगर आपका बजट इतना नहीं है तो सेकेंड हैंड के विकल्प को देखना चाहिए। सेकेंड हैंड में Skoda Fabia AMBIENTE कार 2 लाख रुपये के रेंज में मिल जाएगी। ये कार सेकेंड हैंड सेलर प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर मिल रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसे थर्ड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये कार 55 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस 5 सीटर हैचबैक कार की माइलेज 11.3 kmpl, इंजन 1198 cc, मैक्स पावर 75 bhp, व्हील साइज 14 इंच है।
इस कार को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च कर आप देख सकते हैं। इसके बाद एक टोकन अमाउंट देना होगा। इस टोकन अमाउंट के जरिए डील को आगे बढ़ाया जा सकता है।
सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले जरूरी टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कार की डिटेल जरूर जान लें। आपको ये मालूम होना चाहिए कि कार के डॉक्यमुमेंट्स कितने सही हैं। इसके अलावा कार पर किसी तरह का लोन तो नहीं है। वहीं, कार को टेस्ट ड्राइव भी कर लेने की जरूरत है। टेस्ट ड्राइव के जरिए गाड़ी की कंडीशन के बारे में जान सकेंगे।
Skoda Kushak की हुई है लॉन्चिंग: आपको बता दें कि स्कोडा ने सोमवार को Kushak कार की लॉन्चिंग की है। स्कोडा ने बताया कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले एक लीटर पेट्रोल ट्रिम की कीमत 10.5 लाख रुपये से 14.6 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्वचालित संस्करण की कीमत क्रमशः 14.2 लाख रुपये और 15.8 लाख रुपये है। इसी तरह 1.5 लीटर मैनुअल ट्रिम की कीमत 16.2 लाख रुपये और ऑटोमेटिक (डीएसजी) संस्करण की कीमत 17.6 लाख रुपये है।
कुशाक दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये गाड़ी बीएस-6 आधारित इंजन, छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सात-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)