भारत में टू-व्हीलर सेक्टर में कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली बाइकों की भारी डिमांड है जो इनकी बिक्री में साफ देखी जा सकती है। लेकिन इसके बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की बात करें तो वो हैं क्रूजर बाइक जिनको युवा वर्ग के बीच खासा पसंद किया जाता है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश में प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 क्रूजर बाइक की जो अपने लुक्स और दमदार परफॉर्मेंस के चलते कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है।
क्लासिक 350 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 346 सीसी का इंजन दिया है जो 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है।
क्लासिक 350 की माइलेज को लेकर दावा किया जाता है कि ये 41.93 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.72 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.98 लाख रुपये हो जाती है।
आप भी अगर है इस क्रूजर बाइक के शौकीन लेकिन बजट के चलते इसको अभी तक खरीद नहीं सके हैं तो यहां जान लीजिए उस ऑफर के बारे में जिसमें आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
सेकेंड हैंड बाइक की मार्केट काफी बड़ी है जिसमें कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी हैं। उन्ही में से एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 83 हजार रुपये।
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मेकिंग ईयर 2014 है और ये अब तक 25,534 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है और ये हरियाणा के HR-26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो जान लीजिए कि कंपनी इस बाइक के साथ 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके अनुसार ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर कंपनी में वापस की जा सकती है जिसके बाद कंपनी आपका पूरा पैसा वापस करेगी। इसके अलावा कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी।