भारत के टू-व्हीलर मार्केट में आपको हर सेगमेंट की बाइक मिल जाएगी जिसमें माइलेज, बजट स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक जैसे सेगमेंट शामिल हैं। इन सबके बीज देश में एक बड़ा तबका है जो  क्रूज बाइक्स को खासा पसंद करता है। भारत में क्रूज और प्रीमियम बाइक्स कुछ ही चुनिंदा कंपनियां बनाती हैं जिसमें प्रमुख स्थान रखती है रॉयल एनफील्ड जो अपनी प्रीमियम और दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के बारे में जिसने बहुत कम समय में अपनी एक अलग मार्केट बनाकर कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 346 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 41.93 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.72 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.98 लाख हो जाती है।

इस बाइक की कीमत के चलते उसको पसंद करने वाले ज्यादातर लोग नहीं खरीद पाते क्योंकि कभी इतना बजट ही नहीं बन पाता। जिसको ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप 2 लाख कीमत वाली इस बाइक को मात्र 1 लाख के बजट में घर ला सकते हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

देश में सेकेंड हैंड बाइक का मार्केट काफी बड़ा हो चुका है जिसमें कुछ कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं। जिसमें आज का ऑफर आया है ऑनलाइन पुरानी गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जिसके बाइक सेक्शन में लिस्ट किया गया है रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,09,000 रुपये।

वेबसाइट पर जिस क्लासिक 350 को पोस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2018 है यानी मात्र 2 साल पुरानी। ये बाइक अबतक 19,313 किलोमीटर चल चुकी है। इस क्लासिक 350 की ओनरशिप फर्स्ट है ये बाइक हरियाणा के HR26 आरटीओ पर रजिस्टर्ड है। कंपनी द्वारा 100 से ज्यादा टेक्निकल फिजिकल और मैकेनिकल चेक के बाद उसको वेरीफाई किया गया है।

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इसपर 12 महीने यानी एक साल की वारंटी मिल रही है जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके साथ ही कंपनी आपको 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी देगी जिसमें 7 दिनों के अंदर ये बाइक पसंद न आने पर आपको कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के पूरे पैसे वापस करेगी।