देश के कार सेक्टर में हैचबैक कारों की संख्या सबसे ज्यादा है जिसमें आपको कम कीमत वाली कारों से लेकर मिड रेंज में आने वाली कार भी आसानी से मिल जाती हैं। जिसमें सबसे ज्यादा संख्या मारुति, टाटा, रेनॉल्ट, हुंडई जैसी कंपनियों की कारों की हैं।
हैचबैक सेगमेंट में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट क्विड के बारे में जो अपनी कम कीमत के अलावा अपने डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।
रेनॉल्ट क्विड को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.64 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इस कार को आधी से भी कम कीमत में खरीदने के ऑफर की डिटेल।
इस कार पर मिलने वाले ऑफर अलग अलग सेकेंड हैंड कार खरीदने, बेचने और लिस्टिंग करने वाली वेबसाइट से आए हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं।
पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां रेनॉल्ट क्विड का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 1 लाख रुपये तय की गई है। इस कार को खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।
दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है और यहां रेनॉल्ट क्विड का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए 1.3 लाख रुपये कीमत रखी गई है। इस कार को यहां से खरीदने आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
तीसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट से लिया गया है। यहां इस कार का 2018 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है और इसके लिए कंपनी ने 1.8 लाख रुपये कीमत तय की है। इस कार को खरीदने पर कोई फाइनेंस नहीं मिलेगा।
रेनॉल्ट क्विड पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Renault Kwid Engine and Transmission
रेनॉल्ट क्विड में 999 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Renault Kwid Mileage
रेनॉल्ट क्विड की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Renault Kwid Features
इस कार में इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Renault Kwid Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।