देश में सस्ती कारों की बात होती है तो Renault KWID का जिक्र जरूर होता है। देश की राजधानी दिल्ली में इस कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है। वहीं, सेकेंड हैंड 2 लाख रुपये के रेंज में मिल रही है।
2 लाख से कम में सेकेंड हैंड कार: साल 2016 मॉडल की Renault KWID कार की कीमत 2 लाख रुपये से कम है। Renault KWID कार के वेरिएंट का नाम RXL है। इस कार का फ्यूल इंजन पेट्रोल है। इस कार को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है तो वहीं ये कार करीब 38 किलोमीटर चल चुकी है।
इस कार की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये है। कार को खरीदने के लिए Olx की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां मॉडल सर्च कर आप सारी जानकारियां ले सकते हैं। इस कार के सेलर ने हरियाणा के सोनीपात का एड्रेस दिया है।
नई की कीमत: देश की राजधानी दिल्ली में नई Renault KWID की कीमत 3 लाख 12 हजार रुपये से 5 लाख 32 हजार रुपये तक है। नई कार के सेफ्टी की बात करें तो ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी के अलावा सीट बेल्ट रिमांइडर भी मिलता है। ग्राउंड क्लीयरेंस 184 MM, ओवरऑल लेंथ 3731MM और हाइट 1474 MM है।
कार का व्हीलबेस 2422MM और फ्यूल टैंक 28 लीटर का होगा। कार के टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।