भारत में बाइक चलाने वाले वाले लोगों का रुझान अब स्कूटर की तरफ बढ़ रहा है जिसकी सबसे बड़ी वजह है स्कूटर पर मिलने वाला आराम और गियर और क्लच के झंझट से मुक्ति। जिसको देखते देखते हुए तमाम टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अब स्कूटर भी लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं।
टू-व्हीलर मार्केट में स्कूटर की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये है जो बढ़ते हुए 1.50 लाख रुपये तक हो जाती है। लेकिन देश में बड़ी संख्या से लोगों की भी है जो इन स्कूटर्स को खरीदना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास 50 हजार रुपये का बजट नहीं हो पाता।
ऐसे ही लोगों के लिए आज की खबर है जिसमें आप मात्र 26 हजार रुपये में एक प्रीमियम स्कूटर खरीद सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं किस स्कूटर पर और क्या है ऑफर।
देश में सेकेंड हैंड टू-व्हीलर का मार्केट काफी बड़ा है जिसमें कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भी हैं उन्ही में से एक वेबसाइट है OLX.IN जो पुराना सामान बेचने का काम करती है।
इसी वेबसाइट की के स्कूटर सेक्शन में सेल के लिए पोस्ट किया गया है पियाजियो का वेस्पा स्कूटर जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 26,500 रुपये। अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर इस स्कूटर को पोस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2013 है ये स्कूटर अब तक 23000 किलोमीटर चल चुका है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है और ये दिल्ली के DL8S आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
सेलर के मुताबिक इस स्कूटर की बॉडी और इंजन एकदम ठीक कंडीशन में हैं जिसमें किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं है। इस स्कूटर को साइट पर सेल के लिए वैभव सेतिया नामक यूजर ने पोस्ट किया है जिनकी लोकेशन दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 11 है।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर सीधा ओनर से बात करके अपना ऑफर देकर इस स्कूटर को कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैं स्कूटर को खरीदने से पहले उसके कागज और उसकी कंडीशन को अच्छी तरह जांच लें वरना भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।