अगर आप सस्ती कीमत में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास मौका है। दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर सेकेंड हैंड कार 2 लाख रुपये में मिल रही है।
कौन सी है कारः वेबसाइट के मुताबिक मारुति की Maruti Suzuki WagonR 1.0 LXi CNG Opt 2016 कार 2 लाख रुपये में मिल रही है। इस कार को फरीदाबाद के फर्स्ट ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये कार 1 लाख 10 हजार किलोमीटर चल चुकी है। कार को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा। यहां रिफंडेबल टोकन अमाउंट लगेगा। 5 सीटर इस कार की माइलेज 26.6 kmpl, इंजन 998 सीसी है। आपको बता दें कि नई Maruti Suzuki Wagon R कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 65 हजार रुपये के करीब है।आपको बताते हैं कि कार को खरीदते समय आपके द्वारा खर्च किए जा रहे पैसे का सबसे बड़ा हिस्सा एक्स-शोरूम कीमत होती है, यह वह कीमत होती है, जो आप विज्ञापनों में देखते हैं।
आसान भाषा में समझें तो यह कार का आधार मूल्य होता है। ये कीमत लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होती है। इसके अलावा इस कीमत में रोड टैक्स, इन्श्योरेंस जैसे अन्य शुल्क भी लगाए जाते हैं। आपको बता दें कि रोड टैक्स प्रत्येक राज्य में अलग होता है, यह वह कर है जो आप सड़क पर वाहन चलाने में सक्षम होने के लिए भुगतान करते हैं।
मारुति सुजुकी ने जिम्नी का निर्यात शुरू किया: इस बीच, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने भारत से अपनी कॉम्पैक्ट गाड़ी जिम्नी का निर्यात शुरू कर दिया है, और उसकी पितृ कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन भारत के एक वैश्विक निर्यात केंद्र बनाना चाहती है। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि 184 वाहनों की पहली खेप मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों के लिए रवाना हुई।
कंपनी ने बताया कि तीन दरवाजे सुजुकी जिम्नी को मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। साथ ही कंपनी की योजना इसे भारतीय बाजारों में पेश करने की भी है।