मारुति की कई ऐसी कारें हैं जिसके बेस वेरिएंट को भी खरीदने के लिए आपको 9 से 10 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, जब आप सेकेंड हैंड में खरीदने जाएंगे तो पुराने फीचर्स के साथ ही सही लेकिन 5 से 6 लाख रुपये तक में मिल जाएगी। ऐसी ही एक कार Maruti S-Cross है। सेकेंड हैंड में ये कार 5 लाख 25 हजार रुपये में मिल रही है। आइए जानते हैं डील की डिटेल…
मारुति की सेकेंड हैंड कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म ट्रूवैल्यु पर साल 2015 की S-Cross डेल्टा मॉडल मिल रही है। डीजल इंजन की इस कार को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। कार का कलर व्हाइट है जबकि रजिस्ट्रेशन राजकोट में हुआ है। इस कार का ट्रांसमिशन रेटिंग मैनुअल दिया गया है। इस कार को आप फाइनेंस करा सकते हैं। कार के लिए ईएमआई का विकल्प दिया गया है। अगर आप 50 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो 4 लाख 75 हजार रुपये फाइनेंस होंगे। इस रकम के ईएमआई का कैल्कुलेशन कुछ इस तरह का होगा..
लोन की रकम | अवधि | ईएमआई |
4 लाख 75 हजार रुपये | 72 माह | 8800 रुपये |
4 लाख 75 हजार रुपये | 48 माह | 12,000 रुपये |
आपको बता दें कि लोन की ये रकम 10 फीसदी ब्याज पर आधारित है। ब्याज की दर में बदलाव संभव है। वहीं, अगर डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो ईएमआई की रकम कम हो जाएगी। इसी तरह, अगर लोन चुकाने की अवधि को कम कर लेते हैं तो ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी। हालांकि, लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 72 महीने होती है। मतलब ये कि आप अधिकतम 72 माह तक ही लोन चुका सकते हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड के लिए टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड कार की डील करते हैं तो कुछ बातों पर ध्यान रखना जरूरी है। मसलन, गाड़ी के कागजात वेरिफाई किए गए हों। इसी तरह, कार को टेस्ट ड्राइव कर कंडीशन की पड़ताल कर लें। गाड़ी पर किसी तरह का लोन तो नहीं है, इसकी भी जानकारी रख लेनी चाहिए।
नई की कीमत: अगर आप नई में S-Cross को खरीदते हैं तो शुरुआती कीमत 8 लाख 40 हजार रुपये है। इसी तरह, टॉप वेरिएंट की कीमत 12 लाख 40 हजार रुपये है। ये देश की राजधानी दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है। इस कार पर 55 हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसमें कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।