कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में लंबी माइलेज वाली कारों के अलावा मिड रेंज में आने वाली प्रीमियम कारें भी मिलती हैं जो अपने स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं।
इन प्रीमियम कारों में से एक है मारुति बलेनो जो न सिर्फ अपने स्पोर्टी डिजाइन बल्कि प्रीमियम फीचर्स और माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।
मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.66 लाख रुपये हो जाती है लेकिन आप यहां बताए जा रहे ऑफर के जरिए इस कार को महज 2 से 4 लाख रुपये के बजट में घर ले जा सकते हैं।
मगर क्या है वो ऑफर और क्या है उनकी डिटेल ये जानने से पहले आप इस मारुति बलेनो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल जान लीजिए।
मारुति बलेनो में 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स व्यू कैमरा, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए हैं।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
(ये भी पढ़ें– Tata Tigor EV: सिंगल चार्ज में 306 km की ड्राइविंग रेंज का दावा, जानें इस इलेक्ट्रिक सेडान की पूरी डिटेल)
मारुति बलेनो की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार को आधी से कम कीमत पर खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Top 3 Low Budget CNG Cars: कम कीमत में मिलेगी प्रीमियम फीचर्स के साथ लंबी माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
DROOM वेबसाइट पर इस मारुति बलेनो का जेटा 1.2 वेरिएंट का 2018 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2,95,000 रुपये रखी गई है और इस कार के साथ फाइनेंस स्कीम भी मिल रही है।
CARWALE वेबसाइट पर इस मारुति बलेनो का 2016 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 4.55 लाख रुपये रखी गई है जिसके साथ फाइनेंस ऑफर की सुविधा मिल रही है।
CARDEKHO वेबसाइट पर इस मारुति बलेनो का 2015 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 4,60,000 रुपये रखी गई है और इस कार के साथ कंपनी गारंटी, वारंटी, लोन और दूसरे आकर्षक प्लान भी दे रही है।
