देश के कार सेक्टर में अलग अलग सेगमेंट की कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिनकी कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है। मगर इसके बाद भी काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोग होते हैं जो कार तो खरीदना चाहते हैं मगर इतना बजट नहीं बना पाते हैं।

ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आज इस देश की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है। अगर आपके पास 4 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इस कार को बहुत कम कीमत में खरीदने के ऑफर्स की डिटेल।

मारुति ऑल्टो पर हम जिन ऑफर्स की डिटेल आपको बताने जा रहे हैं वो ऑफर सेकेंड हैंड कार खरीदने बेचने वाली अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से मिले हैं जिसमें आप जानेंगे किफायती ऑफर की डिटेल।

पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां मारुति ऑल्टो का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए 65 हजार रुपये रखी गई है। यहां इस को खरीदने पर कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।

दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट से आया है जहां मारुति ऑल्टो का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार के लिए 80 हजार रुपये कीमत तय तय की गई है। इस कार को खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा।

तीसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट से लिया गया है। यहां मारुति ऑल्टो का 2008 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 55 हजार रुपये तय की गई है। यहां कार के साथ कोई लोन या फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।

मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन और माइलेज की हर छोटी बड़ी डिटेल।

मारुति ऑल्टो 2010 मॉडल के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.3 बीएचपी की पावर और 62 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति ऑल्टो 19.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।