कार एक ऐसा वाहन है जिसे लगभग हर व्यक्ति खरीदना चाहता है लेकिन कम बजट होने के चलते नहीं खरीद पाता क्योंकि कार सेक्टर में बजट वाली कार की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है।

अगर आप भी कम बजट के चलते अपने लिए कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप एक लंबी माइलेज वाली कार बहुत कम कीमत में आसान प्लान के साथ खरीद सकते हैं।

आज का ऑफर आया है मारुति ऑल्टो पर जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है और इस कार को लंबी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

इस कार पर आज का ऑफर दिया है सेकेंड हैंड कार खरीदने बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने इसे अपनी साइट पर पोस्ट किया है और इसकी कीमत रखी है 1,26,399 रुपये।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मारुत ऑल्टो का मॉडल जनवरी 2013 है और ये अब तक 1,19,227 किलोमीटर चल चुकी है।

इस मारुति ऑल्टो की ओनरशिप फर्स्ट है और ये हरियाणा के HR 26 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है। कंपनी की तरफ से इस कार को खरीदने पर कुछ शर्तों के साथ एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी दी जा रही है।

(ये भी पढ़ेंअब 32 नहीं बस 14 लाख में यहां से खरीदें Audi Q3 प्रीमियम कार, कंपनी देगी लोन के साथ मनी बैक गारंटी प्लान)

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक, अगर आप इस मारुति ऑल्टो को खरीदते हैं और सात दिन में ये आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की खराबी निकली है तो आप इसे कंपनी में वापस कर सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंMaruti Baleno का सिग्मा वेरिएंट घर ले जाएं 68 हजार देकर, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगी 21 kmpl की माइलेज)

इस कार को वापस करने के बाद कंपनी आपसे बिना किसी सवाल या बिना किसी कटौती के आपको आपकी पूरी पेमेंट वापस कर देगी। इसके अलावा जो लोन एक साथ पेमेंट नहीं कर सकते और लोन पर इस कार को लेना चाहते हैं तो कंपनी ये सुविधा भी दे रही है।

जिसमें आप जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जा सकते हैं जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक हर महीने 3,006 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

इस कार के साथ कंपनी फ्री शिपिंग के 5 हजार रुपये, फ्री आरसी ट्रांसफर के 5 हजार रुपये की छूट के साथ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और किसी भी तरह का सर्विस चार्ज आपसे नहीं लेगी।