भारत में कारों खरीदते वक्त जिस फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है वो है कार की माइलेज। देश में कई चुनिंदा माइलेज वाली कार हैं जिनमें से एक है मारुति ऑल्टो। कंपनी की ये हैचबैक सेगमेंट की है जिसको इसकी कम कीमत और माइलेज के चलते पसंद किया जाता है।
अगर आप भी एक ऑल्टो खरीदने का विचार बना रहे हैं तो खरीदने से पहले यहां जान सकते हैं इस कार की कीमत, माइलेज, फीचर्स के अलावा इस कार पर मिल रहे ऑफर के बारे में पूरी डिटेल।
मारुति ऑल्टो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है जो लॉन्च के 20 साल बाद भी मार्केट में मजबूती से जमी हुई है। इस कार में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 40.36 बीएचपी की अधिकतम पावर और 60 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार में 177 लीटर का बूट स्पेस है और इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबी यात्रा के लिए काफी बेहतर विकल्प है। इस कार की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन सीएनजी मोड पर ये कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो ओन रोड आने पर 3,33,427 रुपये हो जाती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.60 लाख रुपये है। अगर आप इस कार को पसंद करते हैं तो यहां आपको मिल रहा है वो ऑफर जिसमें आप इस कार को महज 1 लाख रुपये में घर ले जा सकते हैं। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक मारुति ऑल्टो को बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 1,09,699 रुपये। साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल 2009 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है।
ये कार अब तक 57,267 किलोमीटर चल चुकी है। इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP14 आरटीओ ऑफिस में है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर 7 दिनो की मनी बैक गारंटी मिल रही है।
जिसमें ये कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर इसको कंपनी में वापस किया जा सकता है। जिसके बाद कंपनी आपको पूरे पैसे वापस करेगी। इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें महज 2,626 रुपये की इजी ईएमआई के साथ आप इस कार को घर ले जा सकते हैं।