भारत में हाल के समय में जिन कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा तेजी आई है वो हैं कम कीमत में आने वाली माइलेज कारें। लगातार महंगे होते पेट्रोल के चलते अधिकतर लोग इन कारों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
जिसमें एक ऐसी ही कार है मारुति सुजुकी ऑल्टो जो कम कीमत में आकर देती है फीचर्स के साथ माइलेज। इस कार की शुरुआत कीमत 2.99 लाख रुपये है जो ओन रोड होने पर 3,33,427 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन इतना बजट नहीं है तो उसके लिए हमारे पास एक ऐसा ऑफर है जिसमें आप ये कार सिर्फ 1 लाख के बजट में घर ले जा सकते हैं। लेकिन ऑफर जानने से पहले जान लीजिए इस कार की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेसन से जुड़ी हर डिटेल।
मारुति ऑल्टो कार लॉन्च के 20 साल बाद भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है। इस कार कंपनी ने तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। कार में कंपनी ने दिया है 0.8 लीटर का 796 सीसी का इंजन।
यह इंजन तीन सिलेंडर वाला है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन।
माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि यह बाइक पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 4.70 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब जान लीजिए मारुति ऑल्टो पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक ऑनलाइन बेवसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर मारुति ऑल्टो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत 1,35,899 रुपये रखी गई है।
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल जून 2010 है। कार अब तक 55,374 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये हरियाणा के HR-26 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इसपर 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके साथ लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिसमें आप अपने हिसाब से डाउन पेमेंट करके इस कार को ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं।