देश के कार सेक्टर में लंबी माइलेज का दावा करने वाली तमाम कारें मौजूद हैं जो कम बजट में आती हैं और इनमें प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।
माइलेज वाली कारों की बाजार में मौजूद लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति ऑल्टो 800 के सीएनजी वेरिएंट के बारे में जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर लंबी माइलेज देती है।
अगर आप इस कार को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5,44, 000 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए जा रहे ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस कार को महज 2 लाख रुपये के बजट में घर लेकर जा सकते हैं।
लेकिन उन ऑफर्स को पढ़ने से पहले आप इस मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए।
मारुति अल्टो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, मैनुअल एसी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स को दिया गया है।
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.59 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस कार पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल जिसमें आप इस कार को खरीद सकेंगे आधी कीमत के अंदर।
(ये भी पढ़ें– Toyota Glanza Facelift 2022: मार्च में लॉन्च हो सकती है ये प्रीमियम हैचबैक, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन)
Maruti True Value वेबसाइट ने मारुति अल्टो सीएनजी का 2012 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है और इस कार के साथ इंजन वारंटी और फाइनेंस सुविधा मिल रही है।
(ये भी पढ़ें– Maruti WagonR 2022: कंपनी ने किया ये बड़ा बदलाव, मिलेगी पहले से ज्यादा माइलेज, पढ़ें रिपोर्ट)
CARDEKHO वेबसाइट पर इस मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी का 2014 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2.45 लाख रुपये रखी गई है और इस कार पर कंपनी गारंटी, वारंटी के अलावा फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है।
CAR TRADE वेबसाइट पर इस मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी का 2012 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये तय की गई है इसपर किसी तरह का कोई ऑफर नहीं हैं।
यहां बताए जा रहे तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।