अगर कार खरीदने की प्लानिंग है और बजट कम है तो आपके लिए सेकेंड हैंड का विकल्प अच्छा हो सकता है। मारुति की कई ऐसी सेकेंड हैंड कारें हैं जो बढ़िया कंडीशन में हैं और उनका बजट भी कम है। इन्हीं में से एक कार Alto 800 VXI है।
मारुति सुजुकी के ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर ये डील उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूज्ड Alto 800 VXI कार की कीमत 2 लाख रुपये है। 2016 मॉडल की इस कार को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये कार 62 हजार 244 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का रजिस्ट्रेशन कोलकाता में हुआ है। वहीं, इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है।
इसमें 6 महीने की वारंटी, 3 फ्री सर्विस और फाइनेंस का भी विकल्प मिल जाएगा। मतलब ये कि अगर आपके पास अभी पैसे नहीं हैं तो इस सेकेंड हैंड कार को भी फाइनेंस करा सकते हैं। मारुति ट्रू वैल्यु की वेबसाइट पर इसका विकल्प दिया गया है। यहां ईएमआई कैल्कुलेटर पर आप अपने लोन अमाउंट के हिसाब से समझ सकते हैं कि कितने रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।
उदाहरण के लिए अगर आप 2 लाख रुपये की कार पर 25 हजार रुपये का डानपेमेंट करते हैं तो 1 लाख 75 हजार रुपये फाइनेंस होंगे। ये रकम अगर 11 फीसदी की ब्याज दर पर लेते हैं तो मासिक ईएमआई 3400 रुपये के करीब होगी। लोन की रकम 72 महीने के लिए है। आपको यहां बता दें कि लोन की रकम कम कराने के लिए आपको डाउनपेमेंट ज्यादा करना होगा।
वहीं, अगर आप लोन चुकाने की अवधि को कम करना चाहते हैं तो ईएमआई का बोझ बढ़ेगा लेकिन ये जरूर है कि कुछ साल पहले राहत मिल जाएगी। आपको बता दें कि ट्रू वैल्यु, मारुति सुजुकी का सेकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म है। यहां कंपनी की पुरानी कारें बिकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर मारुति की कारों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। ट्रू वैल्यु पर कई यूज्ड कारें ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड होती हैं।