भारत के ऑटो सेक्टर में वैसे तो हर सेगमेंट में तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों की कारें मौजूद हैं लेकिन जब बात आती है दमदार एसयूवी कारों की तो ये हमारे सामने कुछ ही विकल्प रहे जाते हैं। जिसमें सबसे प्रमुख नाम है टाटा मोटर्स और महिंद्रा का जो जिनकी एसयूवी कारें  मार्केट पर अच्छी पकड़ बना कर रखती है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा मोटर्स की उस एसयूवी कार के बारे में जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है। ये कार कंपनी की मौजूदा एसयूवी स्कॉर्पियो और बोलेरो से बजट में महंगी है।

हम बात कर रहे हैं महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार की जो अपने एग्रेसिव लुक्स और पावर परफॉर्मेंस ने एसयूवी कार मार्केट में अपनी एक बड़ी जगह बना ली है। महिंद्रा ने इस कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है।

कंपनी ने इस कार में 2179 सीसी का इंजन दिया है जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में 6 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 6 स्पीड वाले टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ है। 6 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एबीएस, ईबीडी जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार की माइलेज की बात करें तो ये एसयूवी कार 15.1 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 15.52 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 20.03 लाख रुपये हो जाती है।

लेकिन हम आपको बता रहे हैं उस ऑफर की पूरी डिटेल जिसमें आप ये 20 लाख वाली कार बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक महिंद्रा एक्सयूवी 500 को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 3,90,099 रुपये।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार का मेकिंग ईयर 2013 है और ये अबतक 1,00,097 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये कार हरियाणा के HR29 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस कार को खरीदने के इच्छुक हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर आपको मिलेगी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी जिसमें ये कार पसंद न आने पर आप कंपनी को वापस कर सकते हैं जिसके बाद आपका पूरा पैसा कंपनी वापस करेगी।

इसके अलावा अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी वो सुविधा भी दे रही है जिसमें आपको 58,515 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद 48 महीनों तक हर महीने 9,432 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।