SUV Segment कार सेक्टर का एक पॉपुलर और बड़ी संख्या में पसंद किया जाने वाला सेगमेंट है जिसमें मारुति से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा से लेकर हुंडई तक की एसयूवी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
इस सेगमेंट में मौजूद एसयूवी की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Mahindra XUV300 के बारे में जो अपने डिजाइन के अलावा अपने फीचर्स और केबिन स्पेस के लिए पसंद की जाती है और कंपनी ने इसे हाल ही में नए अपडेट के साथ इसे मार्केट में उतारा है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 14.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
इस एसयूवी की कीमत के चलते इसे पसंद करने वाले काफी लोग अपने कम बजट के चलते इसे खरीद नहीं पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इस एसयूवी के सेकेंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले उन ऑफर्स के बारे में आपको बता रहे है जिसमें ये आपको आधी से कम कीमत में मिल सकती है।
सेकेंड हैंड महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो सेकेंड हैंड गाड़ियों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं।
Second Hand Mahindra XUV300 को कम बजट में खरीदने का पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस एसयूवी का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 3,99,999 रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को खरीदने पर कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Mahindra XUV300 Second Hand मॉडल पर मिलने वाला अलगा ऑफर CARWALE वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यहां इस एसयूवी का दिल्ली नंबर वाला 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है।
Used Mahindra XUV300 को कम बजट में खरीदने का तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट पर दिया गया है जहां इस एसयूवी के 2016 मॉडल को लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी एसयूवी को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले आप कार की कंडीशन, इंजन और उसके पेपर्स की जांच कर लें ताकि कार खरीदने के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।