देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉप्युलर SUV Mahindra Thar 2020 में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई है। इस वजह से कंपनी ने 1500 से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है।

वैसे तो Thar 2020 की शुरुआती कीमत 12.11 लाख रुपये है, लेकिन पुरानी थार आपको 2.50 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही है। दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक और कार बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर पुरानी थार बेची जा रही है। इस थार की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है। वहीं, 16 हजार 500 किलोमीटर चल चुकी है।

वेबसाइट के मुताबिक थार को मोहाली में थर्ड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। 5 सीटर इस थार की माइलेज 13 किलोमीटर प्रति लीटर की है। वहीं, इंजन 2523 सीसी, मैक्स पावर 63bhp है।

कैसे खरीद सकते हैं: इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप Mahindra Thar DI 4×4 2002 को सर्च कर सकते हैं। यहां गाड़ी की सारी डिटेल मिल जाएगी।

इसके अलावा टोकन अमाउंट देकर बेचने वाले शख्स से डील कर सकते हैं। आपको यहां बता दें कि इस Thar को ड्रूम की वेबसाइट पर अपलोड किए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं। ये डील किसी भी वजह से पूरी नहीं हो पाती है तो आपका टोकन अमाउंट लौटा दिया जाएगा।

Thar

Thar 2020 को रिकॉल करने की वजहः महिंद्रा एंड महिंद्रा, Thar के डीजल वेरिएंट की 1,577 यूनिट्स के सक्रिय निरीक्षण और कलपुर्जों के बदलने का काम करेगी, जिनका निर्माण सात सितंबर से 25 दिसंबर, 2020 के बीच हुए। महिंद्रा के अनुसार इन Thar को कंपनी खुद कस्टमर से संपर्क करके वापस बुलाएंगी।