देश के ऑटो सेक्टर में ऑफ रोड एसयूवी ऐसा सेगमेंट है जिसको युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हैं महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो और बोलेरो।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा थार के बारे में। जिसकी शुरुआती कीमत 12.78 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.08 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप भी इस ऑफ रोड एसयूवी को पसंद करते हैं तो यहां हम बता रहे हैं इस थार को आधी कीमत पर खरीदने का प्लान। जिसमें आपको वारंटी के साथ मनी बैक गारंटी भी मिलने वाली है।
लेकिन उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप इस थार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और दूसरी खासियतों की पूरी जानकारी ले लीजिए। महिंद्रा थार एक दमदार स्टाइल वाली ऑफ रोड एसयूवी है जिसको कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इसमें कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। जिसमें पहला इंजन 1797 सीसी और दूसरा इंजन 2184 सीसी का है। इसके पहले इंजन की बात करें तो ये एक 2.0 लीटर क्षमता वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन है।
जो 150 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
जिसके साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, स्टीयरिंग, माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एम आईडी दिया गया है। इसके साथ रिमूवेबल रूफ पैनल दिया गया है। इसकी जानकारी लेने के बाद अब जान लीजिए इस एसयूवी पर मिलने वाले ऑफर की पूरी डिटेल।
महिंद्रा थार पर ऑफर दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने जिसने इस कार को अपनी साइट पर लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है 6,07,489 रुपये।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल सितंबर 2014 है। इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 46,489 किलोमीटर चल चुकी है। ये कार चंडीगढ़ के CH-01 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 6 महीने की वारंटी दे रही है। जिसके साथ कंपनी सात दिन की मनी बैक गारंटी दी जा रही है। अगर आप इस को लोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है।
जिसमें आपको जीरो डाउन पेमेंट पर ये कार मिल जाएगी। जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक 13,961 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।