देश के कार सेक्टर में ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट बहुत छोटा है जिसमें गिनती की एसयूवी शामिल हैं लेकिन इस सेगमेंट को पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार के बारे में जो एडवेंचर और लंबी यात्राओं के शौकीन लोगों द्वारा पसंद की जाती है।

महिंद्रा थार को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 13.17 लाख रुपये से लेकर 15.53 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे लेकिन आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे ऑफर्स के जरिए आप इस एसयूवी को आधी से भी कम कीमत पर घर लेकर जा सकते हैं।

CARDEKHO वेबसाइट ने इस महिंद्रा थार का 2017 मॉडल पोस्ट किया है जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये रखी गई है जिस पर लोन की सुविधा भी मिल सकती है।

CARTRADE वेबसाइट ने महिंद्रा थार का 2014 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 4.51 लाख रुपये रखी गई है।

DROOM वेबसाइट ने महिंद्रा थार का 2014 मॉडल पोस्ट किया है जिसकी कीमत 6,03,000 रुपये रखी गई है और इस कार पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।

महिंद्रा थार के 2015 मॉडल के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2498 सीसी का चार सिलेंडर इंजन दिया है यह इंजन 105 बीएचपी की पावर और 247 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, सीट बेल्ट वार्निंग, एडजेस्टेबल सीट, एंटी थेफ्ट डिवाइस, इमोबिलाइजर, लो फ्यूल वॉर्निंग, कप होल्डर फ्रंट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये महिंद्रा थार 15.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

यहां बताए गए महिंद्रा थार के तीनों विकल्पों को देखने और उनकी डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट, जरूरत और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।

आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उसके पूरे कागज, सर्विस हिस्ट्री, एक्सीडेंट हिस्ट्री, सहित तमाम चीजों को अच्छी तरह जान लें वरना कार खरीदने के बाद आपको आर्थिक घाटा हो सकता है।