Second hand Mahindra Scorpio SUV car under 2 lakh rs: देश की लग्जरी एसयूवी की बात होती है तो Mahindra Scorpio का जिक्र जरूर होता है। वैसे तो इस एसयूवी की कीमत करीब 12 लाख रुपये है लेकिन आज हम आपको 2 लाख की रेंज में Scorpio के बेस्ट डील की जानकारी देंगे।
दरअसल, सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर सेकेंड हैंड Mahindra Scorpio बिक रही है। इस Mahindra Scorpio की कीमत 1,33,500 लाख रुपये है। Mahindra Scorpio को 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा चलाई गई है। दिल्ली में इसे पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इसके इंजन की बात करें तो 2523 cc, माइलेज 14 kmpl, Max Power 75 bhp और व्हील साइज 15 Inch है।
फरवरी में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी: इस बीच, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) ने फरवरी में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। भारत में यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की तुलना में इस साल फरवरी में 17.92 प्रतिशत बढ़कर 2,81,380 इकाई हो गयी।
वाहन उद्योग के संगठन सिआम ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,622 इकाई रही थी।सिआम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2020 की 12,94,787 इकाइयों की तुलना में डीलरों की दोपहिया वाहन बिक्री भी 10.2 प्रतिशत बढ़कर 14,26,865 इकाई हो गयी। फरवरी माह में मोटरसाइकिल की बिक्री 11.47 प्रतिशत बढ़कर 9,10,323 इकाई हो गयी, जो फरवरी 2020 में 8,16,679 इकाई थी।
इसी तरह स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 4,22,168 इकाइयों की तुलना में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,64,744 इकाइयों पर पहुंच गयी। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल फरवरी की 41,300 इकाइयों की तुलना में 33.82 प्रतिशत घटकर 27,331 इकाई रह गयी।