देश में मौजूद कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आज तमाम कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं जिसमें टाटा महिंद्रा जैसी कंपनियों की एसयूवी सबसे ज्यादा रेंज में हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा स्कोर्पियो के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पसंद किया जाता है।
इस महिंद्रा एसयूव की शुरुआती कीमत 12.77 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 17.61 लाख रुपये हो जाती है। इस एसयूवी की कीमत ही वो वजह है जिसके चलते इसको पसंद करने वाले लोग अक्सर इसे खरीद नहीं पाते।
ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हम यहां उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको 13 लाख रुपये के बजाय ये एसयूवी महज 5 लाख रुपये में मिल सकती है।
लेकिन उस ऑफर के बारे में जानने से पहले आप इस स्कॉर्पियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल को जान लीजिए। महिंद्रा स्कॉर्पियो को इसके आकर्षक दमदार डिजाइन के चलते काफी पसंद किया जाता है।
कंपनी ने इस एसयूवी के पांच वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। स्कॉर्पियो में दिया गया इंजन 2197 सीसी का है जो कि एक 2.2 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है।
यह इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
स्कॉर्पियो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस एसयूवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के बाद अब आप जान लीजिए इसे 5 लाख के बजट में घर ले जाने के ऑफर की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
महिंद्रा स्कॉर्पियो पर ये ऑफर दिया है सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने इसे अपनी साइट पर लिस्ट किया है और कीमत रखी है महज 5 लाख रुपये।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जनवरी 2014 का है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये एक नॉन एक्सीडेंटल एसयूवी है जो अब तक 72,400 किलोमीटर चल चुकी है। इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के UP-80 आरटीओ में दर्ज है।
इस एसयूवी को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी सात दिन की मनी बैक गारंटी और जीरो डाउन पेमेंट पर लोन की सुविधा भी दे रही है।