भारत में माइलेज कारों के अलावा जिस सेगमेंट की कारों को पसंद किया जाता है वो है एसयूवी यानी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल। जिसमें महिंद्रा एक ऐसा नाम है जिसकी एसयूवी कारों को पूरे भारत में पसंद किया जाता है। और इसमें सबसे प्रमुख तौर पर उनकी स्कॉर्पियो एसयूवी का नाम आता है।

महिंद्रा की ये एसयूवी शहरी भारत के अलावा ग्रामीण भारत में भी काफी पसंद की जाती है। जिसके चलते ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में बनी रहती है। कंपनी ने इस कार को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस कार में मिलता है 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए हैं तो सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड  अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इस एसयूवी की माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर डीजल पर 16.36 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.31 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.02 लाख रुपये हो जाती है।

अगर आप इस स्कॉर्पियो को सिर्फ बजट की कमी के चलते नहीं खरीद सके तो यहां आपको मिल रहा है वो मौका जिसमें आप इस कार को कम बजट में और आसान लोन के साथ खरीद सकेगें।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

दरअसल,  सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो को सेल के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 4,19,099 रुपये।

साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल 2013 है। कार की ओनरशिप सेकेंड है। ये अब तक 89,139 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। ये हरियाणा के HR-26 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर 7 दिन की मनी बैक गारंटी के दे रही है। इसके अलावा इस कार पर लोन की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है। जिसमें आपको बस अपने बजट के हिसाब से डाउन पेमेंट करनी है जिसके बाद आपको मिलेगा ईजी ईएमआई का ऑफर 60 महीनों के लोन पीरियड के साथ।