भारत में वैसे तो तमाम वाहन निर्माता कंपनियां स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी बनाती हैं लेकिन इनके बीच कुछ ऐसी एसयूवी कारें हैं जो सिर्फ अपने नाम के चलते खरीदी जाती हैं जिसमें से एक है महिंद्रा की स्कॉर्पियो।
महिंद्रा की ये एसयूवी भारत के दोनों भागों यानी ग्रामीण भारत और शहरी भारत दोनों में पसंद की जाती है। अगर आप भी खरीदना चाहते हैं महिंद्रा की ये दमदार कार तो हम बता रहे हैं उस ऑफर के बारे में जिसमें आप इस एसयूवी को बेहद कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे। लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस कार के पूरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
महिंद्रा स्कॉर्पियो को कंपनी ने सिर्फ एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा था। इस कार में 2179 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 140 बीएचपी की पावर और 319 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार में आपको मिलता है 460 लीटर का बूट स्पेस। कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.31 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.02 लाख रुपये हो जाती है।
अब बात करते हैं इस कार पर मिल रहे ऑफर के बारे में, दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARDEKHO ने अपनी साइट पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 4.25 लाख रुपये। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल 2014 है। यह कार अब तक 1,10,000 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। अगर आप इसक कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस कार पर आपको 7 दिनों की ट्रायल फ्री दिया जा रहा रहा है, इसके साथ ही 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।
इन दोनों के अलावा कार पर आपको मिलेगी 6 महीने की कॉम्प्रेहेन्सिव वारंटी। इसके साथ ही अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से वो सुविधा भी दी जा रही है।
जिसमें आप अपने बजट के अनुसार डाउन पेमेंट करके ईजी ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं। जिसमें आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।