कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट अपनी कम बजट वाली कारों के लिए पसंद किया जाता है जिनमें लंबी माइलेज के साथ बढ़िया फीचर्स भी मिलते हैं जिसमें से एक कार है हुंडई सैंट्रो जो कम कीमत के साथ स्टाइल और माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।
अगर आप हुंडई सैट्रों को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5 से 7 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन यहां बताए गए ऑफर्स को पढ़ने के बाद आप इस कार को महज 2 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।
मगर हुंडई सैंट्रो पर मिलने वाले उन ऑफर्स और प्लान को जानने से पहले आप इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल भी जान लीजिए।
हुंडई सैंट्रो 2012 मॉडल के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1086 सीसी का इंजन दिया है जो 63 बीएचपी की पावर और 9.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डे नाइट व्यू मिरर, मैनुअल एसी जैसे फीचर्स को दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 17.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
हुंडई सैंट्रो की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस कार को बहुत कम कीमत पर आकर्षक प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Maruti Celerio LXI: बस 56 हजार देकर घर ले जाएं देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, इतनी होगी मंथली EMI)
CARDEKHO वेबसाइट पर इस हुंडई सैंट्रो का 2011 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसके लिए 1.89 लाख रुपये कीमत तय की गई है।
(ये भी पढ़ें– गारंटी, वारंटी और फाइनेंस प्लान के साथ 1 से 2 लाख में यहां मिल रही है Maruti Alto 800, पढ़े पूरी डिटेल)
CARWALE वेबसाइट पर इस हुंडई सैंट्रो का 2011 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
CARTRADE वेबसाइट पर इस हुंडई सैंट्रो का 2010 मॉडल पोस्ट किया है जिसके लिए कंपनी ने 1.9 लाख रुपये कीमत तय की है।
यहां बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।
Car Finance Plan । Maruti WagonR LXI । Maruti Suzuki