कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट की कारों को उनकी माइलेज और कम कीमत के चलते पसंद किया जाता है जिसकी शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाती है।
जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार हुंडई सैंट्रो के बारे में जिसके इसके फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
हुंडई सैंट्रो को शोरूम से खरीदने पर आपको 5 से 7 लाख रुपये तक की रकम खर्च करनी पड़ सकती है लेकिन यहां बताए जा रहे ऑफर के जरिए आप इसे कार को महज 2 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं लेकिन उस ऑफर को जानने से पहले आफ इस कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी डिटेल जान लीजिए।
हुंडई सेंट्रो 2012 की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1086 सीसी का इंजन दिया है जो 63 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, मैनुअल एसी, टेकोमीटर, इलेक्ट्रिक मल्टी ट्रिप मीटर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, रिमोट ट्रंक ओपनर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा कार में सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डे लाइन रियर व्यू मिरर, डोर अजार वॉर्निंग, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट डिवाइस जैसे फीचर्स को दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई सैंट्रो कार 17.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हुंडई सैंट्रो की डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस कार को आधी से कम कीमत में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– बस 2 से 3 लाख के बजट में गारंटी, वारंटी और लोन प्लान के साथ यहां मिल रही है Maruti Dzire, पढ़ें ऑफर की पूरी डिटेल)
CARDEKHO वेबसाइट ने इस हुंडई सैंट्रो को बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसका मॉडल 2012 है और इसकी कीमत रखी गई है 1.95 लाख रुपये।
(ये भी पढ़ें– Maruti S Presso LXI CNG वेरिएंट खरीद सकते हैं मात्र 59 हजार देकर, हर महीने इतनी चुकानी होगी EMI)
CARWALE वेबसाइट पर इस हुंडई सैंट्रो के 2012 मॉडल को बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1.95 लाख रुपये रखी गई है।
DROOM वेबसाइट पर इस हुंडई सैंट्रो के 2010 मॉडल को बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1,58,585 रुपये रखी गई है जिसके साथ लोन की सुविधा भी दी जा रही है।
यहां बताए गए हुंडई सैंट्रो के तीनों विकल्पों को देखने और उनकी डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से कोई भी कार खरीद सकते हैं।