भारत में कार लेने से पहले हर व्यक्ति कार के हर पहलू की जांच करता है जैसे माइलेज कितनी है, फीचर्स क्या हैं और कीमत कितनी है। जिसमें अक्सर मध्यवर्ग के लोगों के साथ ये परेशानी आती है कि उनका जितना बजट होता है उसमें या तो उनको माइलेज कार मिल जाती है जिसमें ज्यादा फीचर नहीं होते और कभी ज्यादा फीचर वाली कार मिल जाती है जिसमें माइलेज नहीं होती।
जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग अब सेकेंड हैंड कार की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं जहां उनको उनके बजट में न मिलती है माइलेज और फीचर्स वाली पसंदीदा कार जिसके लिए उनको लाखों रुपये भी खर्च नहीं करने पड़ते। अगर आप भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में आते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा ऑफर जिसमें आप 10 लाख रुपये वाली कार को मात्र 2 लाख रुपये में घर ला सकते हैं।
देश में सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए अब आपको मार्केट के चक्कर काटना नहीं पड़ेगा क्योंकि कुछ ऑनलाइन वेबसाइट आपको आपकी पसंदीदा कार घर बैठे खरीदने का मौका दे रही हैं।
जिसमें आज का ऑफर आया है ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 से जहां सेल के लिए पोस्ट की गई है हुंडई की आई20 मैग्ना कार जिसके लिए कीमत रखी गई है मात्र 2,06,899 लाख रुपये।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर जिस हुंडई आई20 मैग्ना को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2010 है। ये कार अबतक 82,874 किलोमीटर चल चुकी है। कार की ओनरशिप सेकेंड हैं। कार का वेरिएंट पेट्रोल है और इसका ट्रांसमिशन मैनुअल है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दे रही है जिसके मुताबिक कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर अगर ये कार आपको पसंद नहीं आती है तो कंपनी बिना कुछ पूछे आपके पूरे पैसे वापस करेगी।
इसके साथ ही अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी आपको उसकी सुविधा भी दे रही है जिसमें आपको 31,035 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको 48 महीनों तक हर महीने 5,077 रुपये की ईजी ईएमआई भरनी होगी। लेकिन अगर आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो उसके बाद आपको सिर्फ 3,145 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।