भारत में हर साल दर्जनों कार लॉन्च होती हैं जिसमें माइलेज से लेकर लग्जरी और हैचबैक से लेकर एसयूवी तक हर सेगमेंट की कार शामिल होती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई के बारे में जिसकी हैचबैक कार आई20 बहुत कम समय में अपनी मार्केट बनाने में सफल रही है।

हुंडई ने अपनी इस 5 सीटर कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस कार की माइलेज की बात की जाए तो ये 25 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। हुंडई आई20 को 6.85 लाख की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है जिसकी टॉप मॉडल में कीमत 11.34 लाख रुपये हो जाती है।

अगर आपने भी कभी इस कार को खरीदने का सोचा था लेकिन कम बजट के चलते आप इसको नहीं खरीद सके। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इस 11 लाख रुपये वाली कार को आप मात्र 2 लाख रुपये में खरीद सकेंगे। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इस कार और ऑफर की पूरी डिटेल। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर हुंडई की आई20 को लिस्ट किया है जिसकी कीमत 1,94,599 रुपये रखी गई है। कार का मेकिंग ईयर 2010 है।

ये कार अब तक 82,874 किलोमीटर चल चुकी है। कार का फ्यूल टाइप पेट्रोल है और वेरिएंट आई20 मैग्ना है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये हरियाणा के HR26 आरटीओ पर रजिस्टर्ड है। इस कार को कंपनी ने 35 से ज्यादा टेस्ट करने के बाद सर्टिफाइड किया है।

अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दी जा रही है जिसमें ये कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर इस कार को आप कंपनी के पास वापस दे सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।

इसके अलावा अगर आप इस कार पर लोन लेना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से ये सुविधा भी उपलब्ध है। इस कार पर लोन लेने के लिए आपको  29,190 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसके बाद आपको 48 महीनों तक हर महीने 4,784 रुपये की ईएमआई देनी होगी।