कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में मिड साइज एसयूवी की डिमांड में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है जिसके चलते कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मिड साइज एसयूवी मार्केट में उतार दी हैं।
मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हम बात कर रहे हैं हुंडई क्रेटा के बारे में जो अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.23 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 17.94 लाख रुपये हो जाती है लेकिन आप इस एसयूवी को यहां बताए गए ऑफर्स के जरिए आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
इस एसयूवी पर ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से ऑफर आए हैं जिसमें हम आपको बता रहे हैं बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल।
हुंडई क्रेटा पर आज का पहला ऑफर आया है CARWALE वेबसाइट से जहां इस एसयूवी का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है लेकिन इसके साथ कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा।
दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां हुंडई क्रेटा का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसके लिए कीमत 5.5 लाख रुपये तय की गई है। इस एसयूवी के साथ आपको फाइनेंस प्लान मिल सकता है।
तीसरा ऑफर CARDEKHO वेबसाइट से आया है जहां हुंडई क्रेटा का 2015 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये रखी गई है। यहां इसके साथ किसी तरह का फाइनेंस ऑफर या दूसरा कोई प्लान नहीं मिल रहा।
हुंडई क्रेटा पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
(यह भी पढ़ें– Mahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)
हुंडई क्रेटा के इंजन की बात करें तो इसमें 1497 सीसी का 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Best Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)
हुंडई क्रेटा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ईएससी जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई क्रेटा 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हुंडई क्रेटा के यहां बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन तीनों में से किसी भी एसयूवी को खरीद सकते हैं।
