देश के ऑटो सेक्टर में माइलेज और बजट कारों के अलावा लग्जरी कारों की डिमांड हमेशा बनी रहती है जिसमें होंडा, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जैसी कुछ प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। लग्जरी कार वो सेगमेंट हैं जिसकी कारें लोगों को पसंद तो आती है लेकिन उनके बजट में फिट नहीं बैठती।

देश में किसी भी लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 10 लाख से शुरू होती है जो एक मध्यवर्ग के व्यक्ति के लिए काफी बड़ी राशि होती है। बस इसी कारण से लोग इन लग्जरी कारों को पसंद तो करते हैं लेकिन खरीद नहीं पाते। ऐसे ही लोगों की मुश्किल कम करते हुए हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना अपने बजट को बढ़ाए एक होंडा की लग्जरी सिविक कार को अपने घर ले जा सकते हैं।

देश में सेकेंड हैंड लग्जरी कारों का का काफी बड़ा मार्केट है जहां इन कारों की डिमांड हमेशा रहती है। इन लग्जरी कारों की डिमांड सबसे ज्यादा मध्यवर्ग में रहती है। अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक ऐसी ही कार तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 20 लाख रुपये कीमत वाली होंडा सिविक को मात्र 1 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 पर एक होंडा सिविक को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1,12,899 रुपये।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस होंडा सिविक का मेकिंग ईयर जनवरी 2008 है जो अब तक 1,29,348 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का वेरिएंट पेट्रोल है और ट्रांसमिशन मैनुअल। ये कार दिल्ली के DL7C आरटीओ में रजिस्टर्ड है। कंपनी की तरफ से इस कार के कई फिटनेस चेक करने के बाद ही इसको सर्टिफाइड किया गया है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी इस होंडा सिविक के साथ 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दे रही है जिसमें खरीदने के सात दिनों के अंदर कार पसंद न आने पर कंपनी आपको पूरे पैसे वापस करेगी।

इसके साथ ही कंपनी आपको एक और सुविधा देते हुए इस कार पर ईएमआई को ऑप्शन भी दे रही है जिसमें आप सिर्फ 16,935 रुपये की डाउन पेमेंट करके इस कार को घर ले जा सकते हैं जिसमें आपको 2841 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी। लेकिन अगर आप इस कार को 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो इसके बाद आपको हर महीने सिर्फ 1917 रुपये की ईएमआई देनी होगी।