देश के कार सेक्टर में कम कीमत में आने वाली माइलेज कारों के बाद जिन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो हैं सेडान कार कार जो मिड रेंज में आकर देती हैं प्रीमियम फीचर्स के साथ माइलेज और स्टाइल।
जिसमें एक प्रमुख नाम आता है देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा का जिसकी होंडा सिटी जेडएक्स कार लॉन्च के 20 साल बाद भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है।
अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं लेकिन कभी खरीदने का बजट नहीं बना सके तो ये कंपनी आपको दे रही है मौका इस कार को बहुत ही कम कीमत पर घर ले जाने का। लेकिन ऑफर जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
होंडा सिटी जेडएक्स कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है। इसमें कंपनी ने दिया है 1498 सीसी का इंजन। यह इंजन 119.35 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। कार की माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 13.44 लाख रुपये है।
अब जान लीजिए इस कार पर कौन और क्या ऑफर दे रहा है। ये ऑफर दिया है ऑनलाइन कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर होंडा सिटी जेड एक्स को सेल के लिए लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 1,39,999 रुपये। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस होंडा सिटी का मॉडल जनवरी 2008 है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और ये अब तक 2,07,586 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है। इसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा के HR-26 आरटीओ में हुआ है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है। इस गारंटी के मुताबिक कार को खरीदने के सात दिन के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है या इसमें किसी तरह की खराबी निकलती है तो आप इस कार को कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।
इसके अलावा इस कार को अगर आप लोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी ये मौका भी दे रही है। जिसमें आप इसको जीरो डाउन पेमेंट और 3,114 रुपये की मंथली ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं। इस लोन की अवधि 60 महीने होगी।